Jharkhand Central University Non Teaching Recruitment: झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Jharkhand Central University) ने नॉन टीचिंग (Non Teaching) के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबि नॉन टीचिंग के कुल 37 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2022 से शुरु हो चुकी है. नॉन टीचिंग के पद पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी प्रशासन की ऑफिशियल वेबसाइट http://cuj.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


पोस्ट ग्रेजुएशन या ग्रेजुएट डिग्री धारक उम्मीदवार नॉन टीचिंग के पदों पर आवेदन करने के पात्र होंगे. चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के पे मैट्रिक्स लेवल 1 से लेवल 14 के अनुरुप हर माह सैलरी मिलेगी. नॉन टीचिंग के पदों से संबंधित अधिकर जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन विजिट कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 26 जनवरी 2023 है.


नॉन टीचिंग के पदों पर आवेदन जरुरी शैक्षणिक योग्यता


झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने नॉन टीचिंग के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन या ग्रेजुएशन या 12वीं की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कुछ पदों पर आवेदन के लिए कार्यनुभव की जरुरत होगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


ये है आयु सीमा


नॉन टीचिंग के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार की आयु 27 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. 


आवेदन के लिए महत्वपूर्ण डेट्स



  • आवेदन शुरु होने की डेट- 27 दिसंबर 2022

  • आवेदन की लास्ट डेट- 26 जनवरी 2023

  • आवेदन के पेमेंट की लास्ट डेट- 26 जनवरी 2023


नॉन टीचिंग पदों पर चयन प्रक्रिया


पदों के आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार किया जाएगा.


आवेदन शुल्क


नॉन टीचिंग के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में एक हजार रुपये देने होंगे. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेद शुल्क दी जाएगी.


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन



  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://cuj.ac.in/ विजिट करें.

  • यूनिवर्सिटी के वेबसाट पर नॉन टीचिंग के लिंक पर क्लिक करें, मेल आईडी, पासवर्ड और मोबाल नंबर डालकर Register के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • दर्ज किये गए मोबाल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसको दर्ज करें. 

  • दोबार https://cuj.onlineregistrationforms.com/#/home पर जाकर Login के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • नए पेज पर मांगी गई जानकारी सावधानीपूर्वक भरें, गलत और त्रुटिपूर्ण आवेदन सत्यापन के दौरान निरस्त कर दिया जाएगा. 

  • रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज जाति वर्ग के अनुसार पेमेंट करें.

  • आवेदन पूरा हो जाने के बाद अभ्यर्थी कंफर्मेशन पेज का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें.


यह भी पढ़ें:


UP News: 8वीं क्लास के लड़के ने चाकू की नोंक पर लड़की की मांग में भरा सिंदूर, अब हुआ ये एक्शन