Jharkhand News: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम के विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफ पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के झारखंड की अगली सीएम बनने की चर्चा पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन ऐसा कर रहे हैं तो यह उनकी दूसरी सबसे बड़ी गलती होगी. उन्होंने कहा कि वे और उनकी पार्टी राज्यपाल से मिलकर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग करेंगे.


बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा, "राज्य में सीएम बनाने को लेकर मजाक हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद अब एक साल से भी कम समय बचा है, ऐसे मे संवैधानिक तौर पर कल्पना सोरेन को सीएम बनाना और गांडेय से चुनाव लड़वाना संभव नहीं है. इसको लेकर बाबूलाल मरांडी ने महाराष्ट्र के कोटला विधानसभा सीट पर हुई महाराष्ट्र हाईकोर्ट के फैसला का उदहारण दिया.


मरांडी ने सीएम सोरेन पर लगाया ये आरोप


प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की ओर से गांडेय विधानसभा क्षेत्र से सरफराज अहमद को इस्तीफा दिलवाने का फैसला परिवारवाद की मानसिकता से ग्रसित है. हेमंत सोरेन आनन-फानन में अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.


मरांडी ने आरोप लगाया, "झारखंड की सरकार जेलों से संचालित हो रही है. जेल में बैठे दुर्दांत अपराधियों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घनिष्ठ संबंध हैं. अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर टेंडर मैनेज का कार्य भी जेलों से हो रहा है. साथ ही जांच के नाम पर आयोग बना कर सिर्फ लीपापोती की जा रही है. हेमंत सोरेन, जेल में बैठकर पत्रकार बंधुओं को धमकी देने वाले लोगों पर कड़ी करते हुए उन्हें दूसरे राज्य की जेलों में डालिए."


ये भी पढ़ें- Jharkhand Land Scam Case: ED दफ्तर पहुंचा CM हेमंत सोरेन का जवाब, जमीन घोटाला मामले में मिल चुके हैं सात समन