Young Man Murder in Deoghar: झारखंड (Jharkhand) में देवघर (Deoghar) जिले के हिंडोलावरण-तपोवन मुख्य मार्ग पर कटवन गांव के पास बुधवार सुबह सड़क किनारे बैग में एक युवक का सिर कटा शव मिला. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक की उम्र लगभग 18 वर्ष थी. शव (Dead Body) को देखने से लग रहा था कि उसकी बेहरमी से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. हत्या करने के बाद सबूत मिटाने की नीयत से शव को बैग में भरकर कटवन गांव के पास फेंक दिया गया था. बरामद शव के दोनों पांव भी काटकर अलग कर दिए गए थे और उसके शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था. 


महिलाओं ने झाड़ियों के पास देखा बैग 
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सुबह गांव की कुछ महिलाएं सड़क किनारे टहल रही थीं. इसी दौरान महिलाओं की नजर सड़क किनारे झाड़ियों के पास पड़े हुए बैग पर गई. जब नजदीक जाकर देखा तो बैग में चारों ओर खून लगा हुआ था. खून देखते ही महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. स्‍थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. जांच के दौरान बैग को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर सिर कटी लाश मिली जिसे देखकर लेग हैरान रह गए. 


गहन तफ्तीश में जुटी पुलिस 
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि युवक की हत्या कहीं और की गई और फिर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को यहां लाकर फेंक दिया गया. पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. आसपास के जिलों और थानों से संपर्क किया जा रहा है. ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं किसी युवक के लापता होने की सूचना तो दर्ज नहीं है. पुलिस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं की गहन जांच कर रही है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.  


ये भी पढ़ें:


Seema Patra Profile: जानें कौन है मेड पर बेइंतहा जुल्म करने वाली BJP की निलंबित नेता सीमा पात्रा


Jharkhand: मेड को टॉर्चर करने का किया विरोध तो सीमा पात्रा ने अपने ही बेटे पर किए जुल्म, पागलखाने में करा दिया भर्ती