Jharkhand Gumla Bear Attack: झारखंड (Jharkhand) में हाथियों (Elephants) का ही नहीं भालुओं (Bears) का भी खतरा है. गुमला (Gumla) जिले के भरनो प्रखंड के बाद अब पालकोट प्रखंड में भी भालुओं ने दस्तक दी है. मंगलवार को पालकोट उत्तरी पंचायत के भैरो टोली गांव के रहने वाले राजेश मुंडा (50) पर 3 जंगली भालुओं ने हमला कर दिया. भालुओं के हमले में गंभीर रूप से घायल राजेश मुंडा (Rajesh Munda) को लोगों इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भालुओं ने राजेश पर हमला उस वक्त किया जब वो शौच के लिए गया था.
डरे हुए हैं लोग भालुओं के हमले के दौरान राजेश ने जोर जोर से चीखना शुरू कर दिया. इस दौरान आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने राजेश के चीखने की आवाज सुनी और लाठी-डंडे लेकर भालुओं को भगाया. भालुओं के इस हमले के बाद से आसपास के लोग डरे हुए हैं. अब तक भरनो प्रखंड में ही भालुओं का आतंक था लेकिन अब पलकोट में भालुओं की दस्तक लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है.
पहले भी लोगों पर हमला कर चुके हैं भालू राज्य में भालुओं के हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है. कुछ महीने पहले गुमला के भरनो प्रखंड में जंगली भालू ने हमला कर 2 किसानों को मौत के घाट उतार दिया था. भालू के इस हमले में एक किसान गंभीर रूप से जख्मी भी हुआ था.
हाथियों का आतंक भालू ही नहीं झारखंड में हाथियों ने भी आतंक मचा रखा है. गढ़वा (Garhwa) जिले के चिनियां थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने गांव में आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसलों को रौंद डाला. हाथियों के लगातार बढ़ रहे खतरे के वजह से ग्रामीण खासे डरे हुए हैं और वन विभाग (Forest Department) के रवैये पर नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ें: