Jharkhand Protest Over Tribal Status To Kudmi Caste: कुडमी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर बंगाल के खेमाशुली रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारियों का रेल चक्का जाम रहा. भारी संख्या में बंगाल के अलावा झारखंड (Jharkhand) से भी कुडमी समाज के लोग खेमाशुली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए  कुडमी समाज के लोगों ने अपनी मांगों को भी रखा. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक वो रेल चक्का जाम और नेशनल हाईवे को जाम रखेंगे.


आंदोलनकारियों ने किसी की नहीं सुनी 
बता दें कि, सोमवार की सुबह से ही कुडमी समाज के लोगों ने एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था और ये लगातार जारी है. बंगाल के खेमाशुली रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रबंधक की ओर से कई बार वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन आंदोलनकारियों ने किसी की नहीं सुनी और रेल चक्का जाम हड़ताल को जारी रखा.


गंभीर हैं हालात 
कुडमी समाज के आंदोलन को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों के रद्द होने की वजह से स्थिति गंभीर है और यत्री जहां-तहां फंसे हुए हैं. जमशेदपुर रेलवे स्टेशन समेत कई ऐसे स्टेशन हैं जहां यात्री फंसे हैं. हाईवे की बात करें तो नेशनल हाईवे बंगाल जाने वाली सड़क को भी जाम कर दिया गया है. ट्रेलर ट्रक समेत कई वाहनों की कतारें देखने के मिल रही हैं. गाड़ियों के ड्राइवर की स्थिति खराब है. खाने-पीने के लाले पड़े हैं, कई ऐसी जगह है जहां जंगल के बीच गाड़ियां फंसी हैं, इसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है.




की गई पत्थरबाजी 
यहां ये भी बता दें कि, कुडमी जाति को आदिवासी (एसटी) का दर्जा देने की मांग को लेकर हजारों लोगों ने टाटा-हावड़ा रूट में कई स्टेशनों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से इस रूट पर ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. इससे पहले हावड़ा से रांची आ रही शताब्दी एक्सप्रेस पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी की थी. ट्रेनें रद्द होने से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा भी किया था.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Politics: अवैध खनन मामले में चार्जशीट दाखिल, बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन पर साधा निशाना, कही बड़ी बात


Jharkhand Politics: BJP नेता बोले 'समझदार हैं वोटर', खतियान और आरक्षण नीति से नहीं पड़ेगा फर्क