Jharkhand Snake News: झारखंड के जमशेदपुर शहर में गुरुवार को एक व्यक्ति की तब मौत हो गई, जब उसके गले में लिपटे अजगर ने कथित रूप से से उसका गला जकड़ लिया. 60 वर्षीय व्यक्ति अपने गले में लटका सांप लोगों को दिखाकर पैसे कमाता था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस समय घटी जब पीड़ित हेमंत सिंह शहर में मानगो क्षेत्र के डिमना रोड पर था. इस घटना के बाद अजगर क्षेत्र में इधर-उधर घूमने लगा और सांप पकड़ने वाले एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में अजगर को वन विभाग को सौंप दिया गया. मानगो थाने के प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

अजगर को गले में लटकाकर घूमता था शख्स60 वर्षीय हेमंत सिंह अपने गले में अजगर लटकाकर घूमता था और लोगों से पैसा मांगता था. गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ वो गले में अजगर सांप को लटकाकर घूम रहा था, तभी अजगर ने उसके गले को जोर से जकड़ लिया. जिससे हेमंत सिंह छटपटाने लगा. जब स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी तो लोगों ने सांप पकड़ने वाले को वहां बुलाया जिसने हेमंत सिंह को अजगर के बंधन से मुक्त कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजगर को वन विभाग को सौंप दिया.  

15 वर्षीय नाबालिग को सांप ने काटावहीं बहरागोड़ा प्रखंड के भालुकखुलिया में एक 15 वर्षीय नाबालिग की सांप के काटने से मौत हो गई. नाबालिग नंद सिंह बुधवार को अपने मामा के घर पाथरा गया था, जब शाम को वो सोया हुआ था उस दौरान सांप ने नंद सिंह के कान में काट लिया. नाबालिग से उसे हाथ से पकड़कर फेंकने का प्रयास किया तो सांप ने उसके हाथ पर काट लिया. नंद सिंह के चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य भी दौड़कर वहां पहुंचे, उसे तुरन्त अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार ने इन लोगों का बिजली बिल किया माफ, शहीद अग्निवीरों के परिवार के लिए भी बड़ा ऐलान