Jharkhand News: झारखंड में बुधवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस्तीफा दिया और चंपई सोरेन (Champai Soren) को नया सीएम चुन लिया गया. हालांकि अभी शपथ ग्रहण कब होगा, यह तय नहीं हो पाया है. उधर, चंपई सोरेन ने गुरुवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उधर, हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन (Sita Soren) ने चंपई सोरेन को सीएम चुने जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज से बातचीत में जामा की विधायक सीता सोरेन ने इतना ही कहा कि 'सब ठीक है.'

सीता सोरेन ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कहा, ''हमने मामले को अभी कुछ समझा नहीं है. ठीक से कुछ देखा नहीं है.'' वहीं, सर्किट हाउस जाने के सवाल पर सीता सोरेन ने कहा, ''मैं वहां नहीं गई हूं. हम यहां नहीं थे, हम अभी रांची पहुंचे हैं.'

सीता सोरेन, शिबू सोरेन के दिवंगत बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. बताया जाता है कि जब मंगलवार को विधायकों की बैठक हुई तो उसमें सीता सोरेन उपस्थित नहीं थीं. वह जामा से तीन बार की विधायक हैं. उनके पति दुर्गा सोरेन जेएमएम के महासचिव थे और 2009 में उनकी मौत हो गई थी. सीता सोरेन तीन बार विधायक तो रही हैं लेकिन उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है.

सर्किट हाउस में गठबंधन के विधायकखबर है कि रांची के सर्किट हाउस में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक मौजूद हैं. सूत्र बताते हैं कि राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद विधायक हैदराबाद जाएंगे. लेकिन सीता सोरेन जेएमएम विधायक होने के बाद भी सर्किट हाउस नहीं गई थीं.

यही वजह है कि विपक्षी बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने यह दावा किया था कि सर्किट हाउस में केवल 35 विधायक ही हैं. उधर, चंपई सोरेन ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया तो शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल की ओऱ से कहा गया कि कल यानी शुक्रवार को इस बारे में सूचित किया जाएगा. विपक्ष के दावे के बीच चंपई सोरेन ने विधायकों की काउंटिंग करता हुआ एक वीडियो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- चंपई सोरेन ने राज्यपाल से की मुलाकात, सरकार बनाने का पेश किया दावा, शपथ पर सस्पेंस बरकरार