Jharkhand News: जमशेदपुर शहर में लगातार तीन दिनों से मूसलाधार बारिश का असर शहर के कई इलाको में देखने को मिला, कई रहीसी इलाकों में भी बारिश और नाले का पानी घरों में घुस गया, जमशेदपुर से रांची जाने वाली NH 33 पूरी तरह से नदी में तब्दील हो गई. शहर की दोनों नदियां खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई हैं. जमशेदपुर के डिमना डैम चांडिल डैम और उड़ीसा के डैम खुलने से जमशेदपुर में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं.

हालांकि, राहत की बात रही कि आज सुबह से शहर में बारिश रुकने से कहीं ना कहीं बाढ़ अपना विकराल रूप धारण नहीं कर पा रहा है. सुबह से जिले के उपायुक्त और नगर अपर आयुक्त शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. वहीं, दलमा पहाड़ से आने वाले पानी और बड़े-बड़े नालों को NHI द्वारा बंद किए जाने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

शहर के सभी छोटे नालों को बड़े नालों से जोड़ा जाएगा. उपायुक्त ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की निर्देश दिया. वहीं, NHI के अधिकारियों को भी फटकार लगाई गई.

अगले दो दिनों में इन जिलों में सकती है भारी बारिश

30 जून को खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. वहीं, 1 जुलाई को गुमला, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार और लोहरदगा के लिए भी ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की इस चेतावनी के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार (29 जून) को आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया.

आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान

इधर सीएम सोरेन ने एक्स पर लिखा, "मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. जिला प्रशासन और आपदा विभाग मौसम विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर लगातार निगरानी रखें. सतर्क रहें और जनता की हर समस्या में सहायता करने के लिए तैयार रहें."

पंचानंद राय की रिपोर्ट