Dhanbad News: धनबाद स्थित आईआईटी-आईएसएम स्टेडियम में एक इलेक्ट्रीशियन को पूरी रात लगभग 100 फीट ऊंचे बिजली के पोल पर काटनी पड़ी. उसे पोल से नीचे उतारने के लिए लगभग 130 किलोमीटर दूर रांची (Ranchi) से हाइड्रोलिक व्हीकल मंगानी पड़ी. बताया गया कि स्टेडियम में इन दिनों लाइटिंग मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इसका जिम्मा एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है. स्टेडियम के हाई मास्ट लाइट को दुरुस्त करने के लिए कंपनी का एक इलेक्ट्रीशियन हाइड्रोलिक व्हीकल के जरिए पोल के ऊपरी हिस्से पर पहुंचा था. 

फायर डिपार्टमेंट भी नहीं उतार सकाअचानक हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया. मुश्किल यह थी कि इलेक्ट्रीशियन को उतारा कैसे जाये. इस बीच अंधेरा घिर गया. कंपनी के लोग बहुत कोशिश के बाद भी उसे नहीं उतार पाये तो धनबाद स्थित फायर स्टेशन से मदद की गुहार लगाई गई. फायर डिपार्टमेंट की टीम रात में मौके पर पहुंची भी लेकिन ऊंची हाइड्रोलिक व्हीकल नहीं होने के कारण उनका प्रयास भी विफल रहा.

Fodder Scam: लालू प्रसाद यादव को नहीं मिली राहत, याचिका पर पूरी हुई सुनवाई, रांची हाई कोर्ट ने कहा- पहले ये काम करें

रांची से मंगाई गई व्हीकलइसके बाद धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को इसकी जानकारी दी गई. एसएसपी ने स्टेट फायर डिपार्टमेंट से मदद उपलब्ध कराने को कहा. इधर स्टेडियम में मौजूद कंपनी के लोग पोल के ऊपर टंगे इलेक्ट्रीशियन को पूरी रात ढाढस बंधाते रहे. देर रात लगभग डेढ़ बजे रांची से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वाली व्हीकल धनबाद के लिए रवाना हुई और इसके बाद सुबह लगभग पांच बजे पोल पर फंसे इलेक्ट्रीशियन को नीचे उतारा जा सका.

ये भी पढ़ें:

Disha Salian Defamation Case: दिशा सालियान मानहानि मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, उनके बेटे को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण