झारखंड में नई शराब नीति लागू होनी है, जिसे लेकर स्टॉक की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में प्रदेश के धनबाद में 802 शराब की बोतले खाली मिली. जब शराब व्यापारियों ने इसका कारण पूछा तो अधिकारियों ने ऐसा बहना बनाया कि इस बात को पचाना सहज नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि चूहों ने 802 शराब की बोतल पी ली. उनका कहना है कि बोतल के ढक्कन को चूहों ने कुतर दिए और शराब खाली कर डाली.

हालांकि इस घटना को घोटाले के रूप में देखा जा रहा है. इस घटनाक्रम में जब सहायक उत्पाद आयुक्त से जानकारी ली गई तो उन्होंने चूहों के द्वारा शराब पी लेने की बातों को बकवास बताया. उनका कहना है कि इस मामले में जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. जांच भी की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि हमने जितनी शराब की बोतलें उनको दी है हमें उतनी फ्रेश शराब की बोतलें वापस चाहिए. 

बीजेपी ने घोटाला बताते हुए किया विरोध

झारखंड प्रदेश बीजेपी ने इसे घोटाला बताते हुए इसका पूरी तरह से विरोध जताया है. बीजेपी नेता प्रदीप सिंह ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि झारखंड में पहले शराब की ऐसी घटनाएं हुई है, जिससे सरकार को सीधे तौर पर नुकसान हुआ है. उन्होंने शराब चूहे द्वारा पी जाने की बातों को बचकाना कहा है. 

चूहे के शराब पीने वाली बात अविश्वसनीय- बीजेपी

बीजेपी नेता ने आग कहा, ''आज कल जो शराब की बोतलें आती है उनका सील मजबूती से लगा होता है जिसे चूहे द्वारा कुतर कर पी जाने वाली बात अविश्वसनीय है. ऐसे में सरकार को किसी बाहरी एजेंसी से मामले की जांच करवानी चाहिए ताकि आगे चल कर ये लोग सरकार को नुकसान न पहुंचा पाएं.''

जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा-कांग्रेस

वहीं इस घटना पर झारखंड सरकार की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के नेता सतीश करमाली ने इस घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कमेटी बना दी गई है जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.