Deoghar News: झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने मसनजोरा के डोमनाटांड गांव में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में व्यवधान डालने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसे टीकाकरण में लगे चिकित्सा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने, टीके की दो शीशियां तोड़ने के आरोपी में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. 

शिकायत के आधार पर कार्रवाईदेवघर के पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से इस मामले की शिकायत मिली थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उदय यादव को गिरफ्तार कर लिया.

जांच चल रही हैउन्होंने बताया कि उदय यादव ने शुक्रवार को देवघर के मसनाजोर में डोमनाटांड के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में उत्पात किया और टीका कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गालीगलौच की और टीके की दो शीशियां तोड़ दीं. पुलिस ने उदय की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.

देश में तबतक 1,24,10,86,850 वैक्सीन डोज  लगाई गईबता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. इसमें स्वास्थ्य कर्मी दिनरात जुटे हुए हैं. इस अभियान के तहत अभी तक 1,24,10,86,850 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 80,98,716 से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई.

ये है मामला: 

Punjab News: राज्य में अब तक पाए जा रहे हैं डेल्टा वैरिएंट से केस, ओमीक्रॉन को लेकर अलर्ट जारी

Jharkhand: हेरिटेज भवन बनेगा शिबू सोरेन का सरकारी आवास, जानें- कितने करोड़ होंगे खर्च