Jharkhand Coronavirus: झारखंड में कोरोनावायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं बीते 20 दिनों में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में 8 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि, 31 मार्च को राज्य में महज 27 एक्टिव मरीज थे, जो 19 अप्रैल तक बढ़कर 219 हो चुके हैं. नए मरीजों के मिलने की रफ्तार में 4 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, 1 से 10 अप्रैल के बीच राज्य भर में 78 नए कोरोना केस सामने आए थे. यानी प्रतिदिन औससतन 7.8 मरीज मिले थे. जबकि 11 अप्रैल से 19 अप्रैल में 305 नए केस मिले. यानी बीते 9 दिनों में प्रतिदिन औसतन 33.88 मरीज मिले हैं. अप्रैल के शुरुआती 10 दिनों में हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या अधिकतम 14 तक गई थी. जबकि, बीतें 5 दिनों में हर रोज मरीजों की संख्या 27 से बढ़कर 51 तक पहुंच चुकी है. 


इस साल सबसे ज्यादा 51 मरीज बुधवार को मिले हैं. आपको बता दें कि, 31 मार्च को राज्य के 10 जिलों में एक्टिव मरीज थे, जो 19 अप्रैल को 18 जिलों तक पहुंच चुके हैं. फिलहाल, राज्य में 264 एक्टिव मरीज हैं जिनमें सर्वाधिक रांची में 83, पूर्वी सिंहभूम में 54, देवघर में 22, लोहरदगा में 15, पश्चिमी सिंहभूम में 10 और गुमला में 9 एक्टिव मरीज हैं. राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी की एक वजह संक्रमण का फैलाव तो है ही, लेकिन जांच की संख्या बढ़ने के कारण मरीजों की तुरंत पहचान हो रही है. जहां तक मरीजों की संख्या की बात है तो जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. जबकि, पॉजिटिविटी रेट में कोई खास फर्क नहीं आया है.


लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस
वहीं आंकड़ों में देखें तो अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 921 सैंपलों की जांच हो रही है जो दूसरे सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 1,656 हुई. प्रतिदिन जांच की बात करें तो बीते 31 मार्च को राज्यभर में 1,156 जांच हुई, जिसमें 8 मरीज मिले. वहीं 10 अप्रैल को 1,840 जांच हुई जिसमें 14 मरीज मिले. जबकि, 19 अप्रैल को राज्य भर में 5,190 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 51 नए मरीजों की पहचान हुई. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3 से 7 अप्रैल के बीच राज्य में 0.89 फीसदी पॉजिटिविटी रेट पाई गई है. वहीं 8 से 13 अप्रैल के बीच 1.01 फीसदी पॉजिटिविटी रेट मिली है.



Dumka: दुमका पुलिस ने किया अवैध चिप्स व्यापार का किया भंडाफोड़, ड्राइवर सहित चार गिरफ्तार