Jharkhand News: मणिपुर (Manipur Violence) में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो सामने आने के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. देश का हर व्यक्ति इस घटना का निन्दा कर रहा है. वहीं विपक्षी पार्टियों को एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने केंद्र की सरकार पर खुलकर हमला बोला है. सोरेन ने कहा कि यह घटना देश के इतिहास में एक काला अध्याय बनकर हमेशा याद रहेगा.


देश के इतिहास में काला अध्याय जुड़ा- सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 'मणिपुर में लगभग 80 दिनों से अराजकता की स्थिति बनी हुई है, कल एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो बयां नहीं किया जा सकता. आज जब लोकसभा सत्र प्रारंभ हो रहा था तब केंद्र ने चुप्पी तोड़ी है और चुप्पी कैसे तोड़ी उसे पूरी दुनिया ने देखा. देश के विकास की बात करते हैं, दुनिया के अलग-अलग देशों में आपका भव्य स्वागत होता है लेकिन अपने ही देश में राज्य के अंदर गृह युद्ध छिड़ा हुआ है. इससे पहले भी दो राज्य आपस में लड़ चुके हैं. यह घटना देश के लिए और देश के इतिहास में एक काला अध्याय जोड़ने का काम करेगी.'


दिल्ली सीएम ने भी की निंदा
इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'मणिपुर की वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक बनते जा रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूं कि वे मणिपुर के हालातों पर ध्यान दें. इस वारदात की वीडियो में दिख रहे दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. भारत में ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.'


मणिपुर घटना पर क्या बोले पीएम मोदी?
बता दें आज पीएम मोदी ने मानसून सत्र के शुरू होने से पहले कहा कि आज जब मैं आपके बीच आया हूं, लोकतंत्र के इस मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है. मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं? वो अपनी जगह हैं, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है, 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है, इसको कभी माफ नहीं किया जा सकता.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'आदिवासी धर्म कोड' का जिक्र कर केंद्र पर बरसे हेमंत सोरेन, BJP पर लगाए षडयंत्र रचने के आरोप