Jharkhand Assembly Foundation Day: झारखंड विधानसभा का 21वां स्थापना दिवस (Jharkhand Assembly Foundation Day) आज यानी सोमवार 22 नवंबर को धूमधाम से मनाया गया. झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य के उत्कृष्ट विधायक के रूप में भाजपा के रामचंद्र चंद्रवंशी (Ramchandra Chandravanshi) को सम्मानित किया. इसके अलावा विधासनभा के 5 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कर्मी के सम्मान से सम्मानित किया गया है. 

राज्यपाल और सीएम हुए शामिल झारखंड विधानसभा के 21वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais), विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो (Rabindra Nath Mahato) और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल (Hemant Soren) हुए.  

सीएम ने कही बड़ी बात इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ''हम सभी सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका में विधानसभा में रहते हैं और एक ही परिसर में पूरे राज्य के विषय में चिंतन-मंथन करते हैं. विधानसभा ऐसा आईना है, जहां राज्य भर का चेहरा दिखायी देता है. आज झारखण्ड विधानसभा की 21 वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला.''

ये रही है परंपरा गौरतलब है कि, झारखंड विधानसभा में प्रत्येक वर्ष एक उत्कृष्ट विधायक का चयन कर उन्हें विधानसभा स्थापना दिवस पर सम्मानित किए जाने की परंपरा रही है. इस वर्ष उत्कृष्ट विधायक के चयन के लिए बनी समिति में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी, मनोनीत विधायक जे गॉलस्टेन, विधानसभा के प्रभारी सचिव और पत्रकार आनंद मोहन शामिल थे. 

ये भी पढ़ें:

Jharkhand: पुलिस कार्रवाई से बौखलाए नक्सली, 23 से 25 नवंबर तक किया बंद का एलान, पुलिस अलर्ट 

Crime News: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, महिला और बच्चियों को बंधक बनाकर किया ये काम, गिरफ्तार