Jharkhand News: झारखंड में राजनीतिक सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन को ईडी ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े धनशोधन के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया. अब चंपई सोरेन को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है. चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.

कौन हैं चंपई सोरेन?

11 नंवबर 1956 को जिलिंगगौड़ा में चंपई सोरेन का जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय सिमाल सोरेन, माता का नाम स्वर्गीय मादी सोरेन था. उनका परिवार खेती करता था. उनके शैक्षणिक योग्यता की अगर बात करें तो उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. 1991 में वे पहली बार विधायक चुने गए थे. वहीं उनकी पत्नी का नाम मानको सोरेन है और उनके 7 बच्चे हैं.

चंपई सोरेन राजनीति के क्षेत्र में अपना आदर्श दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मानते हैं. इसके साथ ही साहित्यिक क्षेत्र की बात करें तो चंपई सोरेन पंडित रघुनाथ मुर्मू को साहित्य के क्षेत्र में अपना आदर्श मानते हैं. इसके अलावा वह जेल भी जा चुके हैं. चंपई सोरेन साधारण खान-पान वाले व्यक्ति हैं. पुस्तक पढ़ना भी उनको पसंद है. उनकी प्राथिमकता गरीबों का उत्थान और विकास है.

राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया पेश

बता दें कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि उनके समर्थन में 47 विधायक हैं. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान चंपई सोरेन के साथ जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों राजभवन में मौजूद रहे. चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी

ईडी ने बुधवार को करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया. ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोरेन को गिरफ्तार किया है. ईडी की हिरासत में ही हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे थे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. 

यह भी पढ़ें: झारखंड के सीएम बनने जा रहे चंपई सोरेन की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ कहा?