Jharkhand News: झारखंड के सबसे बड़े अस्पतालों से शामिल सरकारी राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की कथित खराब हालत का विरोध करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक ने अनूठा तरीका निकाला और वह विधानसभा के फर्श पर एक मरीज़ की तरह लेट गए. कांके से विधायक समरीलाल सदन के प्रवेश द्वार के ठीक बाहर फर्श पर लेट गए ताकि रिम्स की खराब हालात की ओर ध्यान आकर्षित किया जा सके.


प्रदर्शनकारी विधायक ने क्या कहा


प्रदर्शनकारी विधायक ने कहा, ‘‘बिस्तरों की कमी के कारण मरीज अस्पताल के फर्श पर लेट जाते हैं और उनके परिजन स्टैंड की कमी के कारण सेलाइन की बोतलें पकड़ कर रखते हैं. ’’उन्होंने कहा, “ अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन पिछले तीन साल से खराब पड़ी है. राज्य में छह एक्स-रे मशीनें हैं लेकिन केवल दो ही काम कर रही हैं. अस्पताल में एमआरआई मशीन तो है लेकिन वह अक्सर खराब रहती है. ”बाद में उन्होंने सदन में भी इस मुद्दे को उठाया और सरकार से इसकी स्थिति में सुधार करने का आग्रह किया.


बीजेपी ने की महाधिवक्ता राजीव रंजन को बर्खास्त करने की मांग


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा में राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हंगामा भी किया और आरोप लगाया कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए एक खनन घोटाले के आरोपी को बचाने की साजिश में शामिल हैं.सदन की कार्यवाही शुरू होते ही, बीजेपी के विधायक सदन में आसन के सामने आ गए और झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे.


बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाया ये आरोप


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था.बाद में सदन के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मामले का ‘‘प्रबंधन’’ करने की कोशिश कर रही है.


Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा में बीजेपी ने किया हंगामा, महाधिवक्ता राजीव रंजन को बर्खास्त करने की मांग