झारखंड में राज्य सरकार की ओर से 'अटल मोहल्ला क्लीनिक' का नाम बदलने पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी इसकी कड़ी आलोचना कर रही है. गोड्डा से BJP के सांसद निशिंकात दुबे ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें अगर मदर टेरेसा के नाम पर कुछ करना ही था तो अलग से कुछ काम करना चाहिए था. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करके मुख्यमंत्री फिर से जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं.
देवघर में मीडिया से बातचीत में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 'अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मदर टेरेसा से कोई दिक्कत नहीं है. वह विदेशी थीं. इस राज्य का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था. अगर मदर टेरेसा के नाम पर कुछ करना है तो अलग से कुछ काम करें. किसी का नाम मिटाकर दूसरे का नाम स्थापित करने से मदर टेरेसा की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी.''
'मुख्यमंत्री फिर से जेल जाने की तैयारी कर रहे'
गोड्डा से BJP के सांसद निशिंकात दुबे ने हेमंत सोरेन सरकार तीखा हमला बोलते हुए कहा, ''झारखंड सरकार ने बहुत ही गलत और निंदनीय काम किया है. राज्य सरकार के एक्टिविटी से मैं कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री फिर से जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं."
हेमंत सोरेन सरकार ने लिया था फैसला
गौरतलब है कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने गुरुवार (24 जुलाई) को कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए थे. इनमें से एक फैसला बीजेपी सरकार की ओर से शुरु किए गए 'अटल मोहल्ला क्लीनिक' का नाम बदलकर 'मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक' कर दिया गया. राज्य सरकार का कहना है कि मदर टेरेसा के नाम से स्वास्थ्य सेवाओं में करुणा और सेवा की भावना जुड़ेगी. वहीं, बीजेपी इस फैसले को तुच्छ मानसिकता के साथ अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान बता रही है.