Elections 2023: चार राज्यों में वोटों की गिनती का काम चल रहा है. शाम तक फाइनल नतीजों की घोषणा हो जाएगी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से पिछड़ती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस की झोली में सिर्फ एक राज्य आता दिख रहा है. चुनाव नतीजों पर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बीजेपी झारखंड के कद्दावर नेता अमर कुमार बाउरी ने भी तीन राज्यों में बीजेपी की बढ़त पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.


तीन राज्यों के चुनाव नतीजों से गदगद झारखंड बीजेपी


झारखंड में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया एक बार फिर विधानसभा चुनावों में मोदी मैजिक चला है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश कर दिया. बता दें कि झारखंड बीजेपी नेता आ रहे नतीजों से गदगद हैं. उन्होंने जीत की खुशी में पटाखे फोड़ने और लड्डू बांटने की तैयारी कर ली है. अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लिया.


जनता ने कांग्रेस के झूठ का किया पर्दाफाश-अमर बाउरी


उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की सरकार में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी की जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद एक बार फिर बढ़ेगा. लोकसभा चुनाव में बीजेपी विरोधी पार्टियों का सफाया कर देगी. विपक्ष पर हमलावर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि नतीजों से पता चलता है कि जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. झूठ की खेती करनेवाली कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है. रुझानों से पता चलता है कि तीन राज्यों में जनता पर मोदी का जादू चल गया है. जनता ने बीजेपी के सिर जीत का सेहरा पहनाया है. आगामी लोकसभा चुनाव में भी जनता बीजेपी का समर्थन कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी.  


Jharkhand: झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे को मिली चपरासी की नौकरी, सिविल कोर्ट में हुआ चयन