Alamgir Alam ED Summon: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उन्हें समन भेजा है. आलमगीर आलम के सचिव के घर से 37 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुए थे. ईडी की टीम ने इसी मामले में पूछताछ के लिए मंत्री को समन भेजा है. इस बीच ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के वक्त इस तरह की कार्रवाई को सब लोग समझ रहे हैं.


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने आलमगीर आलम को 14 मई को तलब किया है. जांच एजेंसी ने पिछले हफ्ते आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और नौकर जहांगीर को उनसे जुड़े एक फ्लैट से  37 लाख से अधिक कैश बरामद किया था. 


ईडी के समन पर आलमगीर आलम ने क्या कहा?


ईडी के समन पर झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, "चुनाव चल रहा है. ईडी मामले की जांच कर रही है. विभाग का मंत्री होने के नाते वे मुझसे पूछताछ कर सकते हैं. मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. लोग सब समझ रहे हैं." मंत्री आलम को ईडी के रांची स्थित जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.


37 करोड़ कैश हुआ था बरामद


बता दें कि जांच एजेंसी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट पर छापेमारी करते हुए 37 करोड़ रुपए कैश के अलावा कुछ ज्वैलरी भी बरामद किए थे. रेड के बाद मंत्री के सचिव संजीव लाल और उनके घरेलू नौक जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया गया था. भारी मात्रा में कैश की बरामदगी को लेकर बीजेपी ने झारखंड की सरकार और कांग्रेस को जमकर कोसा था. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका जिक्र करते हुए कांग्रेस और राज्य सरकार पर हमला बोला था. कांग्रेस नेता और मंत्री आलमगीर आलम झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री का पद संभाल रहे हैं. वो प्रदेश की पाकुड़ विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. 


ये भी पढ़ें:


Haj 2024: झारखंड के 700 आजमीन का काफिला कोलकाता से हज के लिए रवाना, इरफान अंसारी ने की ये अपील