झारखंड के जमशेदपुर में कोरोना के मामले धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहे हैं लेकिन यहां के लोग अब भी इसको लेकर लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. हाल ही में यहां एक ऐसा मामला सामने आया जहां दो कोरोना पॉजिटिव मरीज टाटानगर स्टेशन से भाग निकले. ये दोनों आरपीएफ के जवानों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम से नजर बचाकर निकल गए, जिसके बाद स्टेशन पर एक हड़कंप सा मच गया.
रेलवे कर्मचारी मिला पॉजिटिव इन मरीजों के भागने के बाद आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन के बाहर ऑटो स्टैंड और दूसरी जगहों पर इन्हें ढूंढने की कोशिश की लेकिन वहां ये दोनों नहीं मिले. इसके बाद कोरोना जांच ड्यूटी के कर्मचारियों ने सर्विलांस से जुड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. वहीं आसनसोल-टाटानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. ये मरीज चक्रधरपुर मंडल का रेलवे कर्मचारी था, जिसे अस्पताल भेज दिया गया.
घर पर मिले दोनों मरीजवहीं जब स्टेशन से भागे हुए दोनों पॉजिटिव मरीज कहीं नहीं मिले तो सर्विलांस विभाग ने जमशेदपुर पुलिस को इनका नाम और पता बताया. जब पुलिस इनके एड्रेस पर पहुंची तो ये दोनों घर पर ही मिले. वहीं अधिकारियों के मुताबि दोनों मरीजों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करावाया गया है.
पहले भी भागा मरीजबता दें कि स्टेशन से कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई कोरोना पॉजिटिव मरीज ने लापरवाही बरतते हुए भागने की कोशिश की, जिन्हें स्वास्थ्यकर्मियों, आरपीएफ जवानों और सिविल डिफेंस सदस्यों ने ऑटो ड्राइवर की मदद से ट्रेस करके हॉस्पिटल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें
Aryan Khan Drugs Case: जमानत पर बाहर आर्यन खान आज जाएंगे NCB ऑफिस, लगानी होगी हाजरी