जम्मू: अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने के लिए गुरूवार को पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ सेक्टर में कई बार युद्धविराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया. वहीं, सीमा पर तैनात भारतीय जवानो की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी.

पाकिस्तान ने जम्मू में सटी अपनी एलओसी पर गुरुवार को कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया. जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देविन्द्र आन्नद के मुताबिक, पाकिस्तान ने पहले गुरूवार सुबह करीब 11 बजे पुंछ ज़िले के क़स्बा सेक्टर में गोलीबारी की. पाकिस्तान ने पहले छोटे हथियारों से और उसके बाद मोर्टार शैल दाग कर सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया.

इसके बाद पाकिस्तान ने पुंछ के ही बालाकोट सेक्टर में शाम करीब 5:15 मिनट पर गोलीबारी शुरू की. यहां भी पाकिस्तान ने पहले छोटे हथियारों से और उसके बाद मोर्टार शैल दागे. एलओसी पर तैनात भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की इस नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं, इस फायरिंग में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

जम्मू: शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा वीकेंड लॉकडाउन, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छूट