अगर हैं घूमने के शौकीन तो दुनियाभर की बेहतरीन जगह के बारे में जान लीजिए, देखें तस्वीरें
अगर आप भी हर बार कुछ चुनिंदा जगह पर जा जा कर पक गए हैं, तो हम आपकी इस समस्या को दूर करेंगे. हम अपने इस लेख में आपके लिए पूरी दुनिया में से चुनकर कुछ शानदार घूमने की जगह लाए हैं. यह घूमने के शौकीन के लिए एकदम बढ़िया जगह हैं और इन जगहों पर कॉफी टूरिस्ट भी आते जाते रहते हैं. (फोटो- scenicfever- @kardinalmelon)
स्विट्ज़रलैंड एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. ज्यादातर लोगों को घूमने के लिए स्विट्ज़रलैंड जाना पसंद होता है. अगर आपको नेचर से प्यार है तो आपके लिए स्विट्ज़रलैंड सबसे बेस्ट जगह है. स्विट्जरलैंड का 60% हिस्सा एल्प्स पहाड़ों से ढका हुआ है. (फोटो- scenicfever- @kardinalmelon)
संस्कृति, कला और धर्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र है इटली. यह देश पर्यटन का एक प्रमुख आकर्षण है. यहां कई देखने लायक जगहें हैं. समुद्र तट, झील और पहाड़ियां तो है ही साथ ही इतिहास, कला, भोजन, संगीत, आर्किटेक्चर, संस्कृति, पवित्र स्थलों, आकर्षक गांवों, सुरम्य चित्रण और दोस्ताना लोग यहां की खासियत है. (फोटो- scenicfever- @kardinalmelon)
यूरोप महंगी जगह है, पर आप यूरोप घूमना चाहते हैं तो चिंता न करें. थोड़ी सी प्लानिंग और वहां घूमने की सस्ती और अच्छी जगहों का चुनाव कर के आप आराम से अपने बजट में यूरोप घूम कर आ सकते हैं. यह अपनी कुदरती खूबसूरती और संस्कृति के कारण मशहूर है. यहां पर अनेक जंगल, हरे-भरे लैंडस्केप और तरह-तरह के पकवान का मजा लेने का मौका मिलेगा. (फोटो- scenicfever- @kardinalmelon)
नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम बेहद खूबसूरत जगहों में एक है जोकि नीदरलैंड के पश्चिमी भाग में स्थित है. यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत है जिसकी ख़ूबसूरती की खास बजह यहां खिलने वाले सुन्दर फूल हैं. (फोटो-scenicfever- @kardinalmelon)
फिजी एक आयलैंड देश है जो पैसिफिक ओशियन पर है. यहां घूमने लायक जगह हैं- नादी, सूवा राजधानी, लौटोका, लाबासा आदि. यहां समुद्र के किनारे रात के वक्त चांद को देखने की ख्वाबिश हर किसी की होती होती है. (फोटो-scenicfever- @kardinalmelon)