जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिला प्रशासन ने त्वरित मानवीय कार्रवाई करते हुए शनिवार (06 सितंबर) भारतीय वायु सेना के सहयोग से बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से दो मरीज को एयरलिफ्ट किया. तहसील लट्टी-मरोठी से दो मरीजों को तुरंत मेडिकल सहायता के लिए सफलतापूर्वक हवाई मार्ग से अस्पताल तक पहुंचाया गया.
एयरलिफ्ट किए गए दोनों मरीजों, शिव लाल, निवासी सिरा और दीवान चंद, निवासी लट्टी, गंभीर हालत में थे और उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत थी. लगातार बारिश और कई भूस्खलन के कारण, लट्टी-मरोठी तहसील और उधमपुर के बीच सड़क संपर्क बाधित रहा, जिससे हवाई मार्ग से ही लोगों को निकालना ही एकमात्र विकल्प बन गया.
उधमपुर में 2 मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट
चीफ मेडिकल ऑफिसर, उधमपुर से सूचना मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट सलोनी राय ने समय पर एयरलिफ्ट सुनिश्चित करने के लिए मानवीय सहायता और आपदा राहत ढांचे के तहत भारतीय वायु सेना के साथ तुरंत को-ऑर्डिनेशन किया. इस अभियान के तहत, एक मरीज को सैन्य अस्पताल उधमपुर में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि दूसरे को विशेष उपचार के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय उधमपुर में भर्ती कराया गया.
इमरजेंसी मेडिकल सहायता के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध
जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है कि हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में फंसे लोगों तक इमरजेंसी मेडिकल सहायता सहित सभी हर संभव मदद पहुंचाया जा सके. जम्मू कश्मीर के कई इलाके भारी बारिश के बाद बाढ़ का सामना कर रहे हैं.
बिजली, पानी और सड़क संपर्क बहाल करने के निर्देश
उधर सीएम उमर अब्दुल्ला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी की आपूर्ति और सड़क संपर्क सहित जरूरी सेवाओं की शीघ्र बहाली के भी निर्देश दिए. जलमग्न गांवों से लोगों को निकालने, नियंत्रण कक्षों के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी करने, प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा करने और समय पर सलाह जारी कर निवासियों से सतर्क रहने, न घबराने और प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.