Sajad Lone News: जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने सोमवार (30 जून) को श्रीनगर में नए राजनीतिक गठबंधन का ऐलान किया. गठबंधन का नाम 'पीपुल्स अलायंस फॉर चेंज' है.
इस गठबंधन में सज्जाद लोन की जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC), हकीम मोहम्मद यासीन की पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDF) और जस्टिस एंड डेवलपमेंट फ्रंट (JDF) शामिल हैं.
क्या बोले सज्जाद लोन?
इस मौके पर सज्जाद लोन ने कहा कि आज हम जिस गठबंधन की घोषणा कर रहे हैं, वह उन राजनीतिक गठबंधनों का विकल्प होगा जिन्होंने हम पर शासन किया है. यह एक चुनावी गठबंधन है और जनता के सभी मुद्दों को उठाएगा.
सज्जाद लोन हंदवाड़ा से विधायक हैं. वो 2014-2018 तक बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की सरकार के दौरान मंत्री रहे. इन दिनों लोन उमर अब्दुल्ला सरकार पर हमलावर हैं.
कश्मीर में सरकार को कांग्रेस, वामदल समर्थन दे रही है. वहीं दूसरी तरफ महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और जेकेपीसी विपक्ष में है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सज्जाद लोन के नए गठबंधन के बाद कैसा राजनीतिक परिदृश्य बनता है.
निशाने पर उमर अब्दुल्ला
आज ही उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भर्ती अधिकारियों द्वारा लगातार सूची जारी की जा रही है. और हम जो कहते आ रहे हैं, वह सांख्यिकीय रूप से सही साबित हो रहा है. हाल ही में जारी जूनियर असिस्टेंट की सूची में 26 में से केवल 5 कश्मीर से हैं. यह अब अपवाद नहीं है.
सज्जाद लोन ने कहा, ''आरक्षण का मुद्दा एक क्षेत्रीय मुद्दा है जिसे व्यवस्थित रूप से कश्मीर क्षेत्र के निवासियों को बाहर करने के लिए बनाया गया है. जब तक हम सही बात नहीं कहेंगे, तब तक हमारे युवाओं पर यह अभिशाप अपने आप दूर नहीं होगा. बीच का रास्ता अपनाना और वोटों को आरक्षण के साथ मिलाना तबाही मचा देगा. भर्ती सूचियों में संख्या झूठ नहीं बोल रही है. हमारी चुप्पी झूठ है.''