Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस परेड में बुधवार को जम्मू-कश्मीर की झांकी में विकास परिदृश्य के संदर्भ में केंद्र शासित प्रदेश के बदलते चेहरे को दर्शाया गया. केंद्र शासित प्रदेश के दो भाग हैं जम्मू और कश्मीर. झांकी का मुख्य आकर्षण बनिहाल काजीगुंड राजमार्ग सुरंग थी, जिसे पिछले साल यातायात के लिए खोला गया था. यह भारत की सबसे लंबी सुरंगों में से एक है. वहीं श्रीनगर में खराब मौसम और कड़ाके की ठंड के बीच गणतंत्र दिवस मनाया गया.

Continues below advertisement

जम्मू और कश्मीर में ये जगह हैं प्रसिद्धजम्मू को मंदिरों के शहर के रूप में जाना जाता है, जबकि कश्मीर घाटी अपने मैदानों, झीलों, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों, मुगल और ट्यूलिप के सुंदर बगीचों और मार्तंड सूर्य मंदिर, नारानाग, माता खीर भवानी और शंकराचार्य जैसे प्राचीन धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है.

वैष्णो देवी भवन को दर्शायाझांकी के आगे के हिस्से में जम्मू की त्रिकुटा पहाड़ियों में कटरा स्थित विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी भवन को दर्शाया गया. इसके पिछले हिस्से में केंद्रशासित प्रदेश में बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, भारतीय प्रबंधन संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को दर्शाया गया.

Continues below advertisement

ये रहा झांकी का मुख्य आकर्षणझांकी का मुख्य आकर्षण बनिहाल काजीगुंड राजमार्ग सुरंग थी, जिसे पिछले साल यातायात के लिए खोला गया था. यह भारत की सबसे लंबी सुरंगों में से एक है. इसकी लंबाई 8.45 किलोमीटर है.

खराब मौसम के बीच मना गणतंत्र दिवसवहीं श्रीनगर में खराब मौसम और कड़ाके की ठंड के बीच पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार आर. भटनागर ने शहर के उच्च सुरक्षा वाले सोनावर इलाके में शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता की. 

पुलिस और अर्धसैनिक बलों की विभिन्न शाखाओं की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि परेड के बाद केंद्र शासित प्रदेश की विविध कला और संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रदर्शित किया गया.

ये भी पढ़ें

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, सुरक्षा के चलते लिया गया फैसला

बिहार में छात्रों का बवालः गया में खाली बोगी में लगाई आग, समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड को भी किया जाम, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित