पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी की हार्ट अटैक से मौत, जम्मू के अस्पताल में था भर्ती
Pulwama Terror Attack Accused: पुलवामा आतंकी हमले के 32 वर्षीय एक आरोपी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
Pulwama Terror Attack Accused Dies: पुलवामा आतंकी हमले के एक आरोपी की सोमवार (23 सितंबर) की रात हार्ट अटैक से मौत हो गई है. उसकी उम्र 32 साल थी. उसे जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
बिलाल अहमद कुची नाम का यह आरोपी काकापोरा के हाजीबल गांव का रहने वाला था. यह पुलवामा आतंकी हमले के 19 आरोपियों में शामिल था.
17 सितंबर को अस्पताल में हुआ था भर्ती
गौरतलब है कि पुलवामा में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार को एक काफिले में घुसा दिया, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए और 8 घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, किश्तवाड़ जिला जेल में बीमार पड़ने के बाद आरोपी बिलाल अहमद को 17 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
साल 2019 में हुआ था पुलवामा आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में साल 2019 में हुआ आतंकी हमला देश कभी नहीं भूल सकता. इस हमले में हमने अपने 40 जवान खो दिए थे. श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर लेथपोरा के पास आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट कर CRPF के काफिले को टारगेट बनाया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. वहीं, कई जवान घायल हुए थे.
याद हो, 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ की एक बस पर आतंकियों ने हमला किया था. इस दौरान बस में 54 बटालियन के सीआरपीएफ जवान सवार थे और श्रीनगर जा रहे थे. ब्लास्ट इतनी तेज था कि बस के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए थे.
NIA की चार्जशीट में शामिल था बिलाल अहमद का नाम
मामले में बिलाल अहमद और 18 अन्य आरोपियों पर 25 अगस्त 2020 को NIA ने चार्जशीट फाइल की थी. गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में बिलाल शामिल था. इसके अलावा, शकीर बशीर, इंशा जान औऱ पीर तारिक अहमद शाह पर आरोप था कि उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को अपने घर में पनाह दी थी.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए थम गया प्रचार का शोर, 25 सितंबर को 26 सीटों पर मतदान