Ghulam Ali Khatana On PM Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा पीएम मोदी ने सही कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे पीएम मोदी पहले कह चुके हैं कि अगर पाकिस्तान की तरफ से आए आतंकवादियों की तरफ से कोई भी गतिविधि हुई इसे युद्ध का ऐलान समझा जाएगा.

सांसद गुलाम अली खटाना ने आगे कहा, "पहलगाम की घटना, जहां हमारे निहत्थे नागरिकों को निशाना बनाया गया. उसके बाद, जो देश और लोगों की मांग थी, हमारे सशस्त्र बलों, विशेष रूप से वायु सेना, थलसेना और नौसेना ने पाकिस्तान में जाकर आतंकवाद की नींव को नष्ट कर दिया."

 

'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते'उन्होंने आगे कहा, "हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद की बुनियाद को खंडहर कर दिया. दोनों चीजें साथ नहीं चल सकती. गोली का जवाब गोले से देंगे. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है. जैसे पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी घिनौनी हरकत को एक्ट ऑफ वार समझेंगे."

पीएम मोदी ने बताए तीन पैमानेबता दें कि पहलगाम आतंकी हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई) को देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद, अब 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. 'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है.

आतंकियों को दिया मुंहतोड़ जवाबपीएम मोदी ने कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, "आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान, दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच फिर देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने, पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े."