Chenab Rail Bridge Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा जिले में चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जनता को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि पीएम मोदी भी सुनकर हंस पड़े. 

दरअसल, सीएम उमर अब्दुल्ला अपने भाषण में कहा, "इसको किस्मत ही कहिए कि जब कभी रेल के कोई बड़े कार्यक्रम हुए तो मेरी खुशकिस्मती रही है कि मुझे जुड़ने का मौका मिला. अनंतनाग रेल स्टेशन के उद्घाटन में और बनिहाल रेल टनल के खुलने पर भी मैं मौजूद था. मेरी हुकूमत के आखिरी प्रोग्राम में, ठीक इसी जगह 2014 में पीएम मोदी के साथ मैं ही था."

इसी के साथ सीएम अब्दुल्ला ने कहा, "बड़ी बात यह है कि उस प्रोग्राम में जो चार लोग मौजूद थे, वही चार आज भी इस स्टेज पर पीएम मोदी के साथ बैठे हैं." यह सुनकर पीएम मोदी भी हंस दिए. 

'माता की कृपा से कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन'सीएम उमर अब्दुल्ला ने अपने आखिरी कार्यक्रम का जिक्र करते हुए आगे कहा, "पीएम मोदी उस वक्त पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. चुनाव के ठीक बाद वे यहां आए और माता की कृपा से कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और फिर तीन बार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने रहे."

मनोज सिन्हा पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयानसीएम अब्दुल्ला ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को लेकर कहा, "कटरा रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के वक्त एलजी मनोज सिन्हा रेलवे राज्य मंत्री थे. इसके बाद माता की कृपा से मनोज सिन्हा का प्रमोशन हुआ और मेरा थोड़ा सा डिमोशन हो गया. मैं रियासत का वजीर-ए-आला थ, अब केंद्र शासित प्रदेश का वजीर-ए-आला हूं."

पूर्ण राज्य की फिर उठाई मांगसीएम उमर अब्दुल्ला ने जब यह कहा कि उनका डिमोशन हो गया है और वे स्टेट के बजाय यूटी के सीएम हो गए हैं, तो उन्होंने पीएम मोदी के सामने फिर से पूर्ण राज्य की मांग रख दी. उन्होंने कहा, "मैं मान कर चल रहा हूं कि इसे दुरुस्त होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और पीएम मोदी के हाथों ही जम्मू कश्मीर को रियासत का दर्जा हासिल होगा."

'जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए वो पीएम मोदी ने किया'इस रेल के ख्वाब बहुत लोगों ने देखे. यहां तक कि कश्मीर को बाकी मुल्क से जोड़ने का ख्वाब अंग्रेजों ने भी देखा था, लेकिन वे पूरा कर नहीं पाए. उनका सपना था कि झेलम के किनारे रेल लाकर कश्मीर को पूरे देश के साथ जोड़ें, लेकिन जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वो प्रधानमंत्री मोदी के समय में पूरा हुआ और जम्मू-कश्मीर की वादी को बाकी देश के साथ जोड़ दिया गया.