Pahalgam Terror Attack Zipline Operator Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच जिप लाइन राइड से आए वीडियो ने जांच में एक और एंगल दे दिया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या जिप लाइन ऑपरेटर को आतंकी हमले की जानकारी थी? दरअसल, जब एक पर्यटक ऋषि भट्ट राइड के लिए तैयार था और उसे ऑपरेटर मुज्जमिल छोड़ रहा था तो उसने अल्लाह हू अकबर बोला और इसी दौरान गालियां चली.
पुलिस का सवाल है कि आखिर ऋषि भट्ट जिस दौरान जिप पर मौजूद था तो उसने अल्लाह हू अकबर का नारा क्यों लगाया? क्या जितने भी जिप पर जा रहे थे, सबको छोड़ते हुए मुज्जमिल ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए?
मुज्जमिल के पिता ने एबीपी न्यूज़ से क्या कहा?
मुज्जमिल के पिता अब्दुल अजीज ने बताया कि वो आतंकी गतिविधि में कभी शामिल नहीं रहा, वो मजदूर है. जिप लाइन ऑपरेटर मुज्जमिल के पिता ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''यहां पुलिस और एनआईए की टीम नहीं आई है. मुज्जमिल थाने में है. उससे सवाल पूछे गए हैं कि उसने तीन बार अल्लाह हू अकबर क्यों बोला. गोलियां चलने के बाद उसने अल्लाह हू अकबर बोला.''
उन्होंने कहा, ''मुज्जमिल का हमले में कोई रोल नहीं है. कल शाम को वो आया था, फिर वो थाने चला गया. वो तीन साल से ये काम कर रहा था, महीने के उसे 10 हजार रुपये मिलते हैं. उसने 9वीं तक पढ़ाई की है. वो आतंकवादी गतिविधि में नहीं था, केवल मजदूरी करता है.''
'सभी अल्लाह हू अकबर बोलते हैं'
अब्दुल अजीज ने कहा, ''सभी अल्लाह हू अकबर बोलते हैं. फायरिंग के बाद उसने अल्लाह हू अकबर कहा. पता नहीं उसने टूरिस्ट को क्यों जाने दिया. सभी डर गए, वो भी डर गया और चला गया.''
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए ये हमले किए.