Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के फेमस टूरिस्ट स्पॉट बैसरन घाटी पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आए पर्यटकों पर इतना बड़ा हमला हाल ही के समय में कभी नहीं देखा गया था. आतंकियों ने धर्म पूछ कर पर्यटकों पर गोलियां चला दीं, जिसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी जबकि 17 लोग घायल हो गए. इसके बाद से ही जम्मू कश्मीर में अलग अलग जिला प्रशासन ने कश्मीरी पंडितों को लेकर चिंता व्यक्त की है. 

बारामुला के बाद अब अनंतनाग में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया गया है कि कश्मीरी पंडित कर्मचारी कुछ समय के लिए वर्क फ्रॉम होम करेंगे, यानी वे घर से ही काम करेंगे. यह आदेश चीफ एजुकेशन ऑफिसर अनंतनाग ने दिया है. 

एंटी टेरर एक्शन फोरम का प्रदर्शनजानकारी के लिए बता दें आज (गुरुवार, 24 अप्रैल) एंटी टेरर एक्शन फोरम पाकिस्तान एंबेसी के बाहर प्रदर्शन करने जा रही है. पहलगाम में हुए टेरर अटैक के विरोध में एंटी-टेरर एक्शन फोरम सुबह 11.00 बजे प्रदर्शन करेगी. इसके लिए नई दिल्ली के तीन मूर्ति चौक पर लोगों को एकसाथ आने के लिए कहा गया है. 

पहलगाम आतंकी हमले की FIRपहलगाम आतंकी हमले को लेकर जो FIR दर्ज की गई है उसमें यूएपीए की 16, 18, 20 और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराएं लगाई गई हैं. अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के संबंध में पुलिस स्टेशन पहलगाम में एफआईआर संख्या 0025 दर्ज की गई है. एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103, 109, 61, आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 27, और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 की धाराएं 16, 18, 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एफआईआर के अनुसार, हमला दोपहर 13:50 बजे से 14:20 बजे के बीच पहलगाम के बाइसारन क्षेत्र (थाने से 6.4 किमी पूर्व) में हुआ. घटना की जानकारी 14:30 बजे पुलिस को प्राप्त हुई. पुलिस स्टेशन पहल्गाम द्वारा मौखिक रूप से शिकायत दर्ज की गई.

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जएफआईआर में फिलहाल आरोपी अज्ञात है. घटना स्थल से कोई संपत्ति का नुकसान दर्ज नहीं किया गया है. इस हमले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती और कार्रवाई का उल्लेख किया गया है. शिकायतकर्ता पुलिस स्टेशन पहलगाम ही है और जांच के लिए एडिशनल एसपी ग़ुलाम हसन शेख को नियुक्त किया गया है. FIR में हमले को देश की सुरक्षा और शांति के विरुद्ध गंभीर अपराध बताया गया है.