Omar Abdullah News: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के लिए 10,637 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी. वहीं इसको लेकर अब सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए हमारा साथ दिया है.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स हैंडल पर लिखा, "मेरी सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए केंद्र सरकार से 10,600 करोड़ की सड़क और सुरंग प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलवाई है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभारी हूं कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर को प्रगति, विकास और कनेक्टिविटी के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए निरंतर सहयोग दिया है."
इसके अलावा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तरफ से कहा गया, "जम्मू-कश्मीर सरकार इन महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगी."
ये भी पढ़ें
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ने मचाया धमाल! जुलाई तक बुकिंग फुल, फ्लाइट टिकट के दाम पर बड़ा असर