Jammu-Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर में हुए हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत पर शोक जताया. उन्होंने साथ ही सरकार से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में शांति का रास्ता तलाश करने के लिए पाकिस्तान से बातचीत करे. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को 'अपना अहंकार छोड़कर' वार्ता के लिए आगे आना चाहिए. अब्दुल्ला ने घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए केंद्र से जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीतने की भी अपील की.


हमला दुर्भाग्यपूर्ण- फारूक
अब्दुल्ला ने एक किताब के विमोचन कार्यक्रम से इतर संवाददताओं से बातचीत में हमले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोके जाने की जरूरत है. आतंकवादियों ने संसद पर हुए हमले की 20वीं बरसी पर सोमवार को श्रीनगर के बाहरी हिस्से में जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर गोलीबारी की, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.


पाकिस्तान से बातचीत हो
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मैं कहता रहूंगा कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए, चाहे आप (मेरी) कितनी भी आलोचना करें. देवेगौड़ा ने भी कोशिश की थी (जब वह प्रधानमंत्री थे). अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कोशिश की थी...."


अहंकार भूलना होगा
उन्होंने कहा कि मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं. भारत सरकार जब तक दिल नहीं जीतेगी और दिल्ली से दूरी को दूर नहीं करेगी ये चीज चलती रहेगी. दोनों मुल्कों(भारत और पाकिस्तान) को अपने अहंकार को भूलना है और रास्ता निकालना है.



Delhi News : बुजुर्ग महिला की नाबालिग ने की हत्या, महिला के घर रोजाना सब्जी देने आता था नाबालिग