Tawi River News: बुधवार सुबह रोज की तरह तवी नदी से रेत और बालू निकालने के लिए कुछ लोग अपने जानवरों के साथ इकट्ठा हुए. यह लोग तवी नदी से अपने जानवरों पर रेत और बालू लाद ही रहे थे कि तवी नदी में अचानक बाढ आ गई. चश्मदीदों के मुताबिक, अचानक आई इस बाढ़ में एक शख्स के साथ कई जानवर बह गए.
जैसे ही तवी नदी में एक शख्स के फंसे होने के सूचना लोगों को मिली लोगों का बड़ा हुजूम मौके पर पहुंच गया. कुछ लोग फंसे हुए शख्स की तस्वीर अपने कैमरा में कैद करने लगे, जबकि कुछ लोगों ने मदद के लिए पुलिस और एसडीआरएफ को फोन लगाया.
शख्स को ऐसे बचाया
घटना के करीब 1 घंटे तक ना तो मौके पर पुलिस पहुंचे और ना ही एसडीआरएफ की टीम. करीब एक घंटे तक तवी नदी में फंसे शख्स ने तवी नदी के नीचे बने पिलर की आध ली और इस पिलर की एक रस्सी को थामे रखा.
इस घटना के करीब 1 घंटे बाद एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची. फंसे शख्स को रस्सी नुमा सीढी से फंसे शख्स को निकाला गया. एसडीआरएफ के जवानों ने तवी पुल से फेंकी गई सीढ़ी से एक जवान को तवी नदी में उतारा. इस जवान ने तवी नदी में उतरकर फंसे हुए शख्स को बड़ी सावधानी से सीढी तक पहुंचा और फिर उसे सुरक्षित निकाला गया.
गौरतलब है कि तवी नदी में इस तरह के बचाव ऑपरेशन कई बार चलाया गया है. अब तक इस नदी में चलाए गए ऑपरेशन में या तो मोटर बोट या फिर हेलीकॉप्टर का ही सहारा लिया गया था लेकिन यह पहला मौका था जब रस्सीनुमा सीढी का सहारा लेकर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया हो.
...मौत देख रोने लगा था शख्स
जिस एसडीआरएफ के जवान देवेंद्र शर्मा ने फंसे हुए शख्स को बचाया उसने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि जैसे ही वह नीचे पहुंचा तो पुल के पिलर के पास खड़ा शख्स रो रहा था.
देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने फंसे हुए शख्स को हिम्मत दी और उसे सुरक्षित बचाया जिसकी उनको खुशी है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन बेहद जोखिम भरा था, क्योंकि न केवल तवी नदी का पानी बहुत तेज बह रहा था, बल्कि तेज हवाएं भी चुनौतियां पैदा कर रही थी.