जम्मू-कश्मीर के कटरा और पंजाब के अमृतसर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, मंगलवार को इसकी सेवा बंद रहेगी. जम्मू डिवीजन के नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए तेज़ और आरामदायक यात्रा का विकल्प लेकर आई है.

प्रधानमंत्री ने 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का किया शुभारंभ

बेंगलुरु में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया. इनमें से एक ट्रेन कटरा से अमृतसर के बीच चलेगी, जबकि अन्य बेंगलुरु से बेलगावी और नागपुर से पुणे के लिए हैं. प्रधानमंत्री ने नई ट्रेनों को देश के रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया.

वंदे भारत की टाइमिंग और रूट

26406 नंबर वाली श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा से सुबह 6:40 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:20 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन जम्मू, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी और व्यास में भी रुकती है.

वापसी में 26405 नंबर वाली अमृतसर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4:25 बजे अमृतसर से रवाना होकर रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी. इस दौरान यह व्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट और जम्मू में रुकाव करेगी.

लॉन्चिंग समारोह में केंद्रीय मंत्री और नेता शामिल

कटरा में ट्रेन लॉन्चिंग समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी सांसद जुगल किशोर और जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और जनता मौजूद थे. उन्होंने नई ट्रेन की खूबियों और यात्रियों के लिए इसके फायदों पर जोर दिया.

रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें आरामदायक सीटें, हाई स्पीड, बेहतर सुरक्षा और आकर्षक इंटीरियर शामिल हैं. यह ट्रेन एक दिन में कटरा से अमृतसर और वापस सफर पूरा करने के लिए उपयुक्त है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा और ज्यादा आसान हो जाएगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

नई ट्रेन के चलने से जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. साथ ही इस रूट पर आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी. बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों और यात्रियों को सुविधा होगी और विकास को गति मिलेगी.

लॉन्चिंग समारोह में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “वंदे भारत एक्सप्रेस हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह केवल तकनीकी उन्नति नहीं, बल्कि देश के हर हिस्से, खासकर जम्मू क्षेत्र में विश्वस्तरीय ट्रेनों की उपलब्धता का सबूत है.”

वहीं सांसद जुगल किशोर ने कहा कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. यह यात्रा समय को काफी कम करेगी और बेहतर आराम और सुविधाएं प्रदान करेगी.