Jammu Kashmir News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का समापन 26 फरवरी 2025 को हो गया. महाकुंभ की समाप्ति के बाद गुरुवार को मां गंगा की सफाई की शुरुआत खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. इससे प्रेरणा लेकर गंगा की सफाई के लिए जम्मू के अखनूर सेक्टर से एक टीम प्रयागराज के लिए रवाना हुई. जम्मू की टीम शामिल लोग प्रयागराज में अगले 15 दिनों तक गंगा घाट की सफाई करेंगे.
जम्मू से प्रयागराज के लिए रवाना हुए से पहले स्थानीय लोगों ने टीम के सभी सदस्यों को मां गंगे का जय जयकार करते हुए फूल और मालाएं पहनाई. जम्मू की सफाई टीम में शामिल सभी लोग अखनूर सेक्टर के रहने वाले हैं. यह लोग जम्मू से करीब 1200 किलोमीटर दूर प्रयागराज पहुंचकर मां गंगा की सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे.
कहां से मिली सफाई की प्रेरणा
जम्मू के अखनूर सफाई अभियान दल के लोगों का दावा है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ना केवल महाकुंभ में जुटे सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया बल्कि खुद गंगा की सफाई की. सीएम योगी के इस रुख से दल में शामिल लोग गंगा की सफाई के लिए प्रेरित हुए हैं. उन्हीं की प्रेरणा से सभी मां गंगा की सफाई का मन बनाया है.
जम्मू के लोगों का दावा है कि इन्होंने प्रयागराज प्रशासन से गंगा सफाई अभियान में शामिल होने की बात. इसके बाद प्रयागराज प्रशास ने टीम को वहां के 7 घाटों को साफ करने की जिम्मेदारी दी है. अब इन घाटों की सफाई करना टीम की जिम्मेदारी है.
बता दें कि प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर करीब 65 करोड लोगों ने वहां स्नान किया और अब बारी वहां की सफाई की है. लोगों का दावा है कि यह वहां जाकर सफाई में हिस्सा लेंगे. करीब 30 लोगों की यह टीम बस से जम्मू से रवाना हुई. रवाना होने से पहले लोगों ने सभी जोरदार स्वागत किया.
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बीजेपी विधायकों की होगी ट्रेनिंग, जानें- क्या है पार्टी का प्लान?