Jammu-Srinagar Highway Closed: जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच बारिश और बर्फबारी में खतरे को देखते हुए हाईवे को भी बंद किया जा रहा है. बुधवार के दिन दोपहर 2 बजे से भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थरों के गिरने की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. हालांकि जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मौसम में सुधार होने के बाद राजमार्ग को खोला जा सकता है.


दूसरी तरफ बर्फ जमा होने की वजह से श्रीनगर-कारगिल हाईवे पर भी आवाजाही पर असर पड़ा है. जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस की मानें तो मुगल रोड, एसएसजी रोड और सिनथन रोड भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दिए गए हैं. यहां लगातार हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को सुबह 10 बजे करीब कुछ पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे थे और इस कारण एक वाहन इसकी चपेट में आ गया था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. इस कारण ट्रैफिक विभाग द्वारा चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजमार्ग को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. प्रतिबंध लगाने जाने के बाद वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है.


गुरुवार को मौसम में थोड़ा सुधार लेकिन आवाजाही फिलहाल बंद 


इसके अलावा उधमपुर से भी वाहनों के घाटी की तरफ जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मौसम में थोड़ा सुधार हुआ है पर हाईवे को आवाजाही के लिए फिलहाल बंद ही रखा गया है. उधमपुर और रामबन में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. पहली बार जवाहर टनल के बाहर भारी बर्फबारी होने के बाद भी हाईवे को बंद नहीं किया गया और वाहनों की आवाजाही चलती रही. इसका सबसे बड़ा कारण बनिहाल-काजीगुंड में नए टनल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोलना है.



वहीं ट्रकों को पुलिस ने रठियान, बट्टलबालियां, मांड, गरनई और अन्य कई इलाकों पर रोका गया है. रामबन प्रशासन ने सभी से अपील की है कि खराब मौसम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने से बचें और मौसम में सुधार होने के बाहर ही यात्रा करें.


ये भी पढ़ें-


Landslide in Jammu-Kashmir: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कार पर पत्थर गिरने से एक की मौत, बस पलटने से बीएसएफ जवान की गई जान


Jammu-Kashmir Weather-Pollution Report: जम्मू-कश्मीर में जमकर हो रही है बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी