Pahalgam Terror Attack: कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जम्मू में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खड़े एक्शन की मांग करते हुए जम्मू में महिलाओं और पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार के विरोध में जम्मू के लोग बुधवार सुबह से ही सड़कों पर हैं.
बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान के खिलाफ अपना रोष प्रकट करने के लिए सड़कों पर उतारे पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर इन प्रदर्शन कार्यों ने भारत सरकार से पाकिस्तान के इन आतंकियों को उनके किए की सजा देने की मांग की.
'पाक की हर नापाक साजिश का जवाब देगी आर्मी'इस प्रदर्शन में महिलाएं और पूर्व सैनिक भी शामिल थे. प्रदर्शन में शामिल पूर्व सैनिकों ने दावा किया कि भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसी पाकिस्तान की हर नापाक साजिश का जवाब देने के लिए सक्षम है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसके किए की सजा देने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति चाहिए.
'कश्मीर में उठ रहे आतंवाद का सिर कुचलना है'साथ ही, उन्होंने सरकार से मांग की है कि कश्मीर घाटी में मौजूद पाकिस्तान के मददगारों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स की शिनाख्त कर उन्हें जल्द ही ध्वस्त कर देना चाहिए ताकि प्रदेश में उठ रहे इस आतंकवाद का सिर कुचला जाए. वहीं, इस हमले के विरोध में सड़क पर उतरीं महिलाओं ने कड़ी निंदा की. महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह जल्द ही इस हमले का बदला लें.
जम्मू में बढ़ाई गई सुरक्षाजम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जम्मू बार एसोसिएशन, विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में जम्मू बंद का आह्वान किया. वहीं, पहलगाम हमले के बाद से जम्मू में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. जम्मू के लोगों की सरकार से मांग है कि पाकिस्तान प्रायोजित हमले का बदला लिया जाना चाहिए.