Jammu Kashmir Weather News: सूखे जैसी स्थिति की बढ़ती चिंताओं के बीच जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अगले 48 घंटों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 19-20 फरवरी के बीच कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. केंद्र शासित प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जायेगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से ऊंचे इलाकों में 6-10 इंच बर्फ गिरने का अनुमान लगाया गया है.

उत्तर और मध्य कश्मीर के इलाकों में 4-8 इंच बर्फबारी होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि लगातार विक्षोभ के कारण पूरे केंद्र शासित प्रदेश में व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है. 21 फरवरी को मौसम की स्थिति में सुधार होगा. पश्चिमी विक्षोभ की मुख्य गतिविधि चिनाब घाटी और दक्षिण कश्मीर में होगी.

जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग का अनुमान है कि 25-27 फरवरी के दौरान बारिश का एक और दौर शुरू होगा. जम्मू क्षेत्र में कश्मीर घाटी के मुकाबले अधिक बारिश दर्ज की जा सकती है. दूसरी तरफ रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. पीर पंजाल रेंज में भारी बर्फबारी से तापमान लुढ़क जाएगा. विशेषकर गुलमर्ग, सिंथन टॉप, पीर की गली और मुगल रोड के इलाकों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है.

बारिश के साथ बर्फबारी का है अनुमान

जम्मू क्षेत्र में बिजली और गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में अप्रत्याशित रूप से ठंड बढ़ेगी. दिन का तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 20 फरवरी को 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे पारा गिर सकता है. अनुमानित बारिश के बाद 21 फरवरी से मौसम की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है. बता दें कि कम बारिश और बर्फबारी से कई इलाकों में जल संकट के आसार पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें-गुलमर्ग में 22 फरवरी से आयोजित होने थे खेलो इंडिया विंटर गेम्स, अब आया बड़ा अपडेट