जम्मू-कश्मीर में महिला स्वास्थ्य को बदलने के मकसद से निजी अस्पताल में 13-13 स्कीम की शुरुआत की गई है. गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी मात्र 13000 रुपये में की जाएगी.  स्कीम का उद्घाटन करने पहुंचे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस अवसर पर निजी अस्पतालों को आड़े हाथ लिया. 

जम्मू में एक निजी अस्पताल नेशनल अस्पताल ने महिला स्वास्थ्य की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. इस अस्पताल ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए मात्र 13000 रुपये में डिलीवरी करने का फैसला किया है. इस स्कीम का उद्घाटन करने पहुंचे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निजी अस्पतालों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि इस 13-13 स्कीम से दो चीज सामने आती है, एक उनकी तरफ से सब की मदद करने की और उसके साथ-साथ यह भी के आज भी हमारे आसपास वह भी डॉक्टर हैं जो इलाज को पैसों में नहीं तोलते. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का यह मकसद यह नहीं है कि यह अस्पताल कितने पैसे कमाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा, "आजकल जो दौर चल रहा है उसमें दो तरह के अस्पताल हैं, एक सरकारी अस्पताल जिसमें इलाज की कीमत कम रहती है लेकिन इलाज करना मुश्किल होता है. सिफारिश से बेड मिलता है और निजी अस्पताल जहां डॉक्टरों को टारगेट दिया जाता है कि अस्पताल के लिए आपने कितनी कमाई करनी है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब ऐसे निजी अस्पताल में अगर सिर का दर्द हो, लेकिन सबसे पहले ऐडी का एक्स रे किया जाता है क्योंकि उनको अपना टारगेट पूरा करना होता है. 

उन्होंने कहा कि सिख धर्म में सबसे बड़ी बात जो है वह समाज सेवा है. और जम्मू कश्मीर में भी बार-बार हमें इस चीज का सबूत मिलता है जब यहां हालत खराब होते हैं तो सबसे पहले सिख कौम से लोग इकट्ठे होकर सभी धर्म की सहायता करते हैं. 

इसे भी पढ़ें: मारा जा चुका है जैश का आतंकी हैदर, जम्मू-कश्मीर के DGP ने किया बड़ा खुलासा