Srinagar News: जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir ) के श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी (Terrorist ) मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर जैश के 4 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. लोकल पुलिस ने जैश आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. 


कश्मीर जोन पुलिस इस मामले को लेकर बताया है कि श्रीनगर पुलिस आगे की जांच में जुटी है. गिरफ्तार आतंकियों के सहयोगियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.


 






घातक हथियार बरामद


श्रीनगर पुलिस ने जैश आतंकी मॉड्यूल के सहयोगियों से तीन मैगजीन के पास से एक एके 56 राइफल, 7.62 x 39 एमएम की 75 राउंड गोलियां, दो मैगजीन के साथ एक ग्लॉक पिस्तौल, 9 एमएम की 26 राउंड गोलियां और छह चीनी ग्रेनेड बरामद किए हैं.


जैश से जुड़े हैं आरोपी


श्रीनगर पुलिस ने पकड़े गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद यासीन भट, शेराज अहमद राठेर, गुलाम हसन खांडेय और पंपोर के इम्तियाज अहमद भट के रूप में की है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आतंकी मॉड्यूल के रूप में काम कर रहे आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया कि वे सभी आतंकी संगठन जैश से जुड़े हैं. श्रीनगर पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने सेना की 50 आरआर, घाटी क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) और 29 बीएन सीआरपीएफ के जवानों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर मोबाइल वाहन चेक पोस्ट केनिहामा क्षेत्र में स्थापित किया था. ताकि आतंकी मॉड्यूल में शामिल लोगों को गिरफ्तार करना संभव हो सके. 


Congress Candidate List 2024: जम्मू-कश्मीर में 2 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, किसे दिया टिकट?