Jammu Kashmir News: रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आई आपदा ने पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. इस आपदा का सबसे बड़ा असर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ा है, जोकि कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है. रामबन के सेरी इलाके में भारी भूस्खलन और मलबे के कारण हाईवे का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.
चिनाब नदी पर बने प्रोजेक्ट के कार्यालय को नुकसान
प्राकृतिक आपदा के चलते सेरी क्षेत्र के पास स्थित चिनाब नदी पर बने एक निर्माण परियोजना के कार्यालय को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है. कार्यालय का एक बड़ा भाग मलबे की चपेट में आकर ढह गया है. इसके अलावा, घटनास्थल पर खड़े कई ट्रक और डंपर भी मिट्टी में पूरी तरह से दब गए हैं.
हाईवे का यह हिस्सा ढह जाने से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. हालांकि, प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर मरम्मत और बहाली का कार्य जारी है, ताकि जल्द से जल्द यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया जा सके. इस मार्ग के बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हाईवे पूरी तरह से खुलने में लग सकते हैं पांच दिन
कई यात्रियों को कुछ किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है. लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें चिलचिलाती धूप में बिना किसी सहायता के चलना पड़ रहा है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि हाईवे कब तक पूरी तरह खुल पाएगा. सूत्रों के अनुसार, नेशनल हाईवे का एक टनल (ट्यूब) आज शाम तक खोला जा सकता है,
जिससे आंशिक रूप से यातायात को राहत मिल सकती है. हालांकि, हाईवे को पूरी तरह बहाल करने में अभी कम से कम पांच दिन का समय लग सकता है. प्रशासन और संबंधित एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- मुर्शिदाबाद में बुल्डोजर एक्शन पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, बोले- 'हिंसा इसलिए भड़की क्योंकि...'