Jammu News: जम्मू के कनाचक इलाके में हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं.
पुलिस स्टेशन कनाचक द्वारा की गई जांच में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस अपराध में इस्तमाल लोहे की रॉड जैसे धारदार हथियार पुलिस ने जब्त कर ली है.
क्या है पूरा मामला?यह घटना 23 फरवरी 2025 की है, जब गढ़खल कैंप निवासी अशोक कुमार की पत्नी शशि शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके बेटे अरुण शर्मा पर चार व्यक्तियों ने बेरहमी से हमला किया.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि हमलावरों में शाम सिंह, दविंदर सिंह, संजय सिंह और गोपाल दास शामिल थे. इस हमले में अरुण शर्मा को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तारघटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और धारा 109, 115(2) 3(5) BNS और 4/25 आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित की गई, जिसने कई स्थानों पर छापेमारी की है.
पुलिस की सख्त जांच के बाद सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपने अपराध को कबूल कर लिया, और पुलिस ने उनके पास से हमले में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार भी बरामद कर लिए हैं.
मामले की जांच जारीपुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हमले के पीछे कोई और व्यक्ति या बड़ा षड्यंत्र शामिल है. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: CM उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों को दी हेराथ की शुभकामनाएं, क्यों खास है ये त्योहार?