Jammu Kashmir में बीजेपी को रुझानों में झटका, कांग्रेस और NC ने हासिल किया बहुमत
Jammu Kashmir भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. 9 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस 46 सीटों पर आगे है.
Jammu Kashmir Election Result 2024: Jammu Kashmir के विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और नेशनल कॉंफ्रेंस के अलायंस को रुझानों में बहुमत मिल गए हैं. 9 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस और एनसी को 46 सीटें मिल चुकीं थीं. वहीं बीजेपी 29 सीटों पर आगे है.
9 बजे तक के रुझानों में जम्मू संभाग में बीजेपी 23, कांग्रेस 13, पीडीपी - 0 और अन्य 6 पर आगे हैं. कश्मीर संभाग में बीजेपी 6, कांग्रेस 30 पीडीपी 5 और अन्य 12 पर आगे हैं. वहीं भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 9.5 बजे तक जम्मू और कश्मीर में बीजेपी 10, जेकेएन 5, कांग्रेस 1 और अन्य 1 पर आगे हैं.
8 बजे शुरू हुई काउंटिंग
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना शुरू हो गई. चुनावी यात्रा का यह अंतिम चरण है और 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश को अपनी पहली निर्वाचित सरकार मिल जाएगी. एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में स्थापित 28 केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा कवर के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई.
अधिकारी ने बताया कि दोपहर तक रुझानों की स्पष्ट तस्वीर सामने आने की संभावना है. कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में मुख्य पार्टियां हैं.
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. के. पोले ने कहा कि प्रत्येक मतगणना केंद्र के 100 मीटर के भीतर पर्याप्त जांच चौकियां स्थापित की गई हैं और सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के लिए ईवीएम रखने वाले सभी ‘स्ट्रांग रूम’ में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पोले ने कहा कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की गिनती की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक चरण की मतगणना की सटीक जानकारी तुरंत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
'हमारी सरकार बनेगी', रिजल्ट के बीच जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष का चौंकाने वाला दावा