JK Corona Update : जम्मू-कश्मीर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिकॉन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 161 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. हालांकि सबसे अच्छी खबर ये है कि अब तक राज्य में ओमिक्रॉन के साथ कोई सकारात्मक मामला सामने नहीं आया है. इसके खतरे से बचने के लिए राज्यभर में सरकार कोविड गाइडलाइन पर सख्ती से काम कर रही है. राज्य में विदेश आए लोगों के यात्रा की हिस्ट्र देखी जा रही है साथ ही यात्रियों के परीक्षण के लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं.  यात्रियों को लेकर खास सतर्कताजम्मू-कश्मीर में मिले 161 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 143 कश्मीर संभाग में और 18 जम्मू संभाग में मिले हैं. इसके अलावा राज्य के सभी इंट्री पॉइंट पर कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है. कटरा में वैष्णों देवी मंदिर की यात्रा करने जा रहे तीर्थयात्रियों के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. यहां पिछले एक सप्ताह के दौरान लगभग 200 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. लेकिन सबसे बड़ी राहत की खबर ये है कि पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.  विकास आयुक्त ने दिया आदेशवैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों को लेकर जिला विकास आयुक्त चरणदीप सिंह ने रविवार को एक आदेश जारी किया है. उन्होंने कटरा और अन्य स्थानों में प्रवेश करने वाले सभी लोगों और तीर्थयात्रियों पर नजर रखने के लिए परीक्षण तेज करने के आदेश दिए हैं. जिला विकास आयुक्त के आदेशों के अनुसार राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. टेस्ट के दौरान जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उसे क्वारंटाइन कर दिया जाएगा. उसे कोविड-19 एसओपी का पालन करते हुए सुरक्षित रुप से घर वापस भेंज दिया जाएगा. अन्य लोगों की यात्रा बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी. 

ये भी पढ़ें-

Jammu-Kashmir Weather-Pollution Report: जम्मू-कश्मीर में इस हफ्ते 7 डिग्री तक पहुंच जाएगा तापमान, जानें मौसम अपडेट

Farmers की तरह हमें भी अपने अधिकारों के लिए देना पड़ सकता है बलिदान, Srinagar में बोले Farooq Abdullah