Jammu Kashmir News: कांग्रेस ने महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है. जम्मू में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा है कि महात्मा गांधी की हत्या की आज तक बीजेपी ने निंदा क्यों नहीं की.
जम्मू में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारीख हमीद कर्रा ने कहा कि 30 जनवरी 1948 को किसी एक शख्स का कत्ल नहीं हुआ था, यह इंसानियत का कत्ल हुआ था. उन्होंने कहा कि उस दिन उन लोगों का कत्ल हुआ था जो गांधी के विचारधारा को आगे बढ़ा रहे थे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह उस विचारधारा का कत्ल था जिसका लोहा न केवल भारत मानता था बल्कि पूरे दुनिया इसकी मुरीद थी. ऐसे शख्स को श्रद्धांजलि देना ना केवल हमारा राजनीतिक फर्ज है, बल्कि एक इंसानियत का भी फर्ज है ताकि उसे विचारधारा को जिंदा रखा जा सके.
बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा, ''ऐसे लोगों के हाथ में सत्ता है, जो अंग्रेजों के एक समय में मुखबिर कहलाए जाते थे. अंग्रेजों के लिए काम करने कि वह पैरवी करते थे". कर्रा ने कहा कि हमने एक आजादी 1947 में हासिल की और अब हमें एक और आजादी हासिल करनी है, ऐसे नफरत करने वालों से.
बीजेपी और आरएसएस से सवाल करते हुए जम्मू कश्मीर के कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि आरएसएस बीजेपी यह बताएं कि 1948 में जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की शहादत अमल में लाई क्या आज तक उन्होंने नाथूराम गोडसे की इस कार्रवाई की निंदा की है. नहीं की है तो क्यों नहीं.
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि, ''बीजेपी की इकोनामिक पॉलिसी फेल है, फॉरेन पॉलिसी फेल, जीडीपी ग्रोथ में वह पीछे है. सड़के बनाने से ही देश की मान्यता नहीं बढ़ती. भारत के बाहरी देशों में क्या मान्यता है अगर हम वो ढूंढे तो जो कुछ दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया भारत की कितनी मान्यता है उसमें झलकता है. चाहे वह वक्फ बोर्ड का बिल हो या यूसीसी यह नफरत को बढ़ाने आगे बढ़ाने के लिए एक तरीका है''.
इसे भी पढ़ें: कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाला 'चिल्ला-ए-कलां' खत्म, अब बारिश को लेकर आया ये अपडेट