Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले मंगलवार (15 अक्तूबर) को कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर को केंद्र शासित प्रदेश में अपना विधायक दल का नेता नियुक्त किया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक अहमद कर्रा को लिखे पत्र में कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीर को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है.

Continues below advertisement

बता दें, गुलाम अहमद मीर दूरू विधानसभा सीट से रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है. जम्मू कश्मीर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक 11 अक्टूबर को श्रीनगर में हुई थी. इसमें विधायक दल के नेता को नामित करने का फैसला कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया गया था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीर के नाम पर मुहर लगा दी है.

उमर अब्दुल्ला आज लेंगे शपथअनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत के बाद अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेने वाले हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दिन में साढ़े 11 बजे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

Continues below advertisement

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया को बताया कि खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका आज शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रतिनिधि भी इस समारोह में शामिल होंगे. नई सरकार में कांग्रेस विधायकों के लिए मंत्री पद पर निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा. 

उमर अब्दुल्ला ने 11 अक्टूबर को सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के बाद सोमवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया. उमर अब्दुल्ला को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के विधायकों और कुछ निर्दलियों का भी समर्थन प्राप्त है.

ये भी पढ़ें- 'एलजी से हमारे रिश्ते बहुत अच्छे रहेंगे', नई सरकार के शपथ से पहले बोले फारूक अब्दुल्ला