Jammu Kashmir News: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के शासन के मसले पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का जिक्र किया और निशाना साधा. उन्होंने एक तरह से यह भी संदेश देने की कोशिश की कि आप की सरकार के वक्त जिस तरह दिल्ली और केंद्र के बीच गतिरोध बना हुआ था वह स्थिति जम्मू-कश्मीर में नहीं होगी. 

उमर अब्दुल्ला ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अपनी सरकार और इंडिया गठबंधन दोनों का जिक्र किया. उमर ने कहा, ''हम इंडिया ब्लॉक के सदस्य हैं. जहां तक ब्लॉक रहता है हम उसके सदस्य हैं, लेकिन यह जम्मू-कश्मीर की सरकार के बारे में है जो कि जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए काम करने के लिए है. मुझे लगता है कि मैं यह करने के लिए उत्तरदायी हूं.''

केजरीवाल की स्थिति में केजरीवाल जैसे नतीजे होंगे- उमर

उन्होंने आगे कहा, ''अगर जम्मू-कश्मीर के लोगों को लगता है कि मैं किसी स्थान पर गलत हूं तो उन्हें जनादेश देने का वक्त मिलेगा. अगर जम्मू-कश्मीर की सरकार केंद्र सरकार के साथ भिड़े तो आप केजरीवाल जैसी स्थिति में पड़ जाते हैं और फिर आपको केजरीवाल जैसे नतीजे के लिए भी तैयार रहना होगा.''

उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी को लेकर कहा, ''हम राजनीतिक रूप से बीजेपी का विरोध करते थे और करेंगे. जम्मू-कश्मीर को हमें राज्य का दर्जा दिलाना है. हमे जो करना है हम करेंगे लेकिन ये एक दिन में नहीं होगा.'' उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार चलाने में उन्हें केंद्र से कोई समस्या नहीं आ रही है. 

केंद्र से मिल रहा है सहयोग -  उमर 

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''हम जम्मू-कश्मीर में जो भी काम कर रहे हैं केंद्र से सपोर्ट मिल रहा है. कठिनाई और मुश्किल पैदा नहीं कर रही, फंड नहीं रोक रही है तो फिर  मैं मूर्ख ही होउंगा कि विरोध करूंगा. अगर उनका व्यवहार बदला है तो हम भी सोच रहे हैं. हमें केंद्र ने कोई रीजन नहीं दिया है कि हम उनसे लड़ाई करें.''

ये भी पढ़ें- बजट सत्र से पहले स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, BJP ने बताया एजेंडा, कांग्रेस ने साधी चुप्पी