जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 'ऑपरेशन महादेव' को लेकर प्रतिक्रिया दी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या श्रीनगर में मारे गए तीन आतंकियों में से एक पहलगाम हमले में भी शामिल था? इस पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि अभी तक तो वो पूरी तरह से कंफर्म नहीं हुआ है. अगर कंफर्म हो जाए तो अच्छी बात है.

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, ''जिस दिन पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, उस 22 अप्रैल से आज तक हमारे फोर्सेस, चाहे पुलिस हो या पैरामिलिट्री हो या आर्मी हो सभी आतंकियों के पीछे लगे हुए हैं. अगर आज इनमें से एक भी आतंकी एनकाउंटर में मारा गया है तो ये अच्छी बात है.''

  • श्रीनगर में हरवान इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
  • कश्मीर जोन के आईजी ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की
  • जम्मू कश्मीर पुलिस, पैरामिलिट्री और आर्मी का ज्वाइंट ऑपरेशन
  • इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी

ऑपरेशन सिंदूर से पहले पहलगाम पर चर्चा जरूरी- उमर अब्दुल्ला

संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा को लेकर भी उमर अब्दुल्ला ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा ठीक है, लेकिन उससे पहले पहलगाम पर चर्चा जरूरी है. हाल ही में एलजी साहब ने कहा था कि इसमें निश्चित रूप से लापरवाही हुई है. इसमें इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी फेलियर की भूमिका रही है, इसलिए संसद में इस पर भी चर्चा होनी चाहिए कि आख़िर अगर कोई इंटेलिजेंस फेलियर थी, तो उसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया. उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो."

स्टेटहुड को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. सीएम अब्दुल्ला ने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस सत्र में हमें कुछ न कुछ मिलेगा. अगर हमें कुछ नहीं मिलता है, तो हम उसके बाद बात करेंगे. मैं हड़ताल पर नहीं जाऊंगा, कम से कम अभी के लिए, जब तक संसद सत्र चल रहा है. 21-22 अगस्त तक स्टेटहुड को लेकर कोई प्रोगेस नहीं देखता तो फिर मैं बात करूंगा."