सीमा पर तनाव के बीच जम्मू में गुरुवार (8 मई) की रात ब्लैकआउट किया गया. पूरे जम्मू की लाइट बंद कर दी गई. सायरन बजाए गए. जम्मू के कई इलाकों में ड्रोन देखे गए जिसे सेना ने मार गिराया. जम्मू, सांबा, अखनूर, पुंछ में ब्लैकआउट किया गया. पठानकोट और पुंछ में भी सायरन की आवाज सुनाई दी. जम्मू में भारतीय सेना के कई सैन्य ठिकाने है. सायरन इसलिए बजाए जा रहे हैं ताकि लोग अलर्ट हो जाए.

पाकिस्तान की कोशिश नाकाम

बौखलाए पाकिस्तान ने शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की जिसे नाकाम कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने धमाका सुने जाने का दावा किया. लोगों ने आसमान में आग के गोले जैसा ऑब्जेक्ट देखने की बात कही.

अखरनूर सेक्टर और सांबा में लोगों ने ड्रोन जैसी आकृति देखी

अखरनूर सेक्टर और सांबा के कुछ इलाकों में भी ड्रोन देखे गए हैं. अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. न केवल इन ड्रोन को गिराया जा रहा है बल्कि लोगों को सायरन के जरिए अलर्ट भी किया जा रहा है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान मान नहीं रहा है और वो जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लगातार गोलीबारी कर रहा है. 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कई बार धमाकों की आवाज सुनी. उन्होंने कहा कि आसमान में ड्रोन जैसा कुछ दिखा. 

जम्मू यूनिवर्सिटी के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन गिराए गए

जम्मू यूनिवर्सिटी के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की खबर सामने आ रही है. जम्मू एयरपोर्ट, जम्मू रेलवे स्टेशन, चन्नी हिम्मत (जम्मू) और आरएस पुरा जो जम्मू से सटा बॉर्डर इलाका है, यहां पाकिस्तान के ड्रोन हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. श्रीनगर में सरकारी बिजली सेवा एहतियात के तौर पर बंद कर दी गई.