Jammu Kashmir Weather Update: जम्मू-कश्मीर में आज (2 मार्च) को भारी बारिश और हिमपात होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है, साथ ही रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में भारी से बहुत भारी और 115.5-204.4 मिमी बर्फबारी होने की संभावना है.


जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में तीन मार्च तक मौसम में नमी रहने के आसार हैं. वहीं उत्तरी कश्मीर, मध्य और दक्षिण कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों और जम्मू संभाग की पीरपंजाल रेंज में भारी से बहुत भारी बर्फबारी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में अतिभारी बर्फबारी के मद्देनजर यात्रियों और पर्यटकों को मौसम को देखते हुए घर से बाहर निकलने पर प्रशासन के निर्देश का पालन करने की सलाह दी है.





 किसान न करें फसलों की सिंचाई
विभाग ने लोगों से पर्वतीय इलाकों में रहने वाली आम जनता को हिमस्खलन संभावित और ढलान वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है, क्योंकि कुछ स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की आशंका जताई गई है. इसके अलावा किसानों को मार्च के पहले हफ्ते के दौरान सिंचाई और अन्य कृषि कार्यों को रोकने की भी सलाह दी गई है.


वहीं एक बयान में मौसम वैज्ञानिकों ने कहा था कि एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और 1 मार्च से 3 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में प्रभाव दिख सकता है. इसकी वजह से 1 और 2 मार्च को तेज बारिश के साथ बर्फबारी होगी. इस बीच कश्मीर घाटी के अधिकांश क्षेत्रों पर रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Jammu Kashmir News: उधमपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार टैंकर पहाड़ी से टकराया, एक की मौत